श्री महामृत्युंजय धाम पर श्रीराम कथा
लोक जागृति समाचार
खरगोन 500 वर्षो के संघर्ष के बाद श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के निमित्त श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में श्रीराम कथा का दिव्य आयोजन किया जा रहा है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि श्रीराम कथा 15 से 21 जनवरी तक होगी जिसमें प्रतिदिन दोपहर एक बजे से पांच बजे तक परम पूज्य व्यास गादी से कथा वाचक श्री रामदास जी महाराज (बड़गांव) सनातन धर्मावलंबी यो को संगीतमय श्रीराम कथा श्रवण कराएंगे।
कथा के मुख्य मनोरथी जगदीश सोनी एवम मनोरथी सर्वश्री शंकरलाल गुप्ता, सीताराम भडोले, राजेंद्र कर्मा, कपिल शर्मा, छोटू गुप्ता, तनय वर्मा एवम दीप जोशी ने श्रद्धालुओं से कथा श्रवण कर पुण्यार्जन का निवेदन किया हे।
Comments
Post a Comment