विहिप ने किया तीन दिन में तीन बस्तियों के कार सेवकों का सम्मान
हनुमानजी वीरता,भक्ति और साहस की प्रतिमूर्ति है :वर्मा
खरगोन श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने से जीवन में भय से मुक्ति मिलती हैं और हर मनोकामना पूरी होती हैं हनुमान चालीसा में प्रभु श्रीरामचंद्र जी के व्यक्तित्व को सरल शब्दों में उकेर कर बजरंग बली की भावपूर्ण वन्दना की गई है सनातन धर्म में हनुमान जी को वीरता भक्ति और साहस की प्रतिमूर्ति माना जाता है शिवजी के रुद्रावतार हनुमान चालीसा पढ़ने से जीवन के सभी दुख और संकट दूर होते है और हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से समाज को सुरक्षा कवच प्राप्त होता है। उक्त उदगार विहिप विभाग मंत्री मनोज वर्मा ने कार सेवकों के सम्मान हेतु आयोजित श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के समय व्यक्त किए।
विहिप नगर अध्यक्ष दीप जोशी ने बताया कि सांस्कृतिक पुनरुत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित विश्व हिंदू परिषद द्वारा श्रीराम जन्मभूमि स्थान की मुक्ति और उसे पाने के लिए हिंदू समाज के जितने लोगो ने बलिदान या अपना योगदान दिया है उन सबका सम्मान कर आज की भावी पीढ़ी को इसकी जानकारी देने हेतु खरगोन नगर की 15 बस्तियों में विश्व हिंदू परिषद नगर इकाई द्वारा 8 से 21 जनवरी तक रात्री 8 से 9 श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ और कार सेवकों एवम पुजारी आचार्यों का सम्मान किया जा रहा है उसके निमित्त तीन दिन में तीन बस्ती श्री दाता हनुमान, जेतापुर और सरस्वती बस्ती में अनुष्ठान किया जा चुका है इसके निमित्त सरस्वती बस्ती में 10 जनवरी बुधवार श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विहिप जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर ने कहा की हिंदू समाज पर हो रहे हमलो का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं हे देशविरोधी ताकते भारत देश को कमजोर करने हेतु धर्मांतरण, घुसपेठ और धोखा देकर हिंदू लड़कियों से विवाह जैसे तमाम षडयंत्र से हिंदू समाज को अपमानित करने का कार्य कर रही है ये हिंदू समाज को कमजोर कर हमारी सांस्कृतिक विरासत को खत्म करने का षडयंत्र है अतः आज आवश्कता है की हिंदू समाज जात पात के भेदभाव से बचकर संगठित होकर ऐसी राष्ट्र विरोधी ताकतों का मुंह तोड़ जवाब दे।
नगर मंत्री राजू सोनी ने बताया कि विहिप द्वारा आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से श्री दाता हनुमान बस्ती में निवासरत कार सेवक श्री रणजीत सिंह डंडीर,श्री विजय शर्मा,श्री कमल कुशवाह,श्री मुकेश पंड्या,श्रीअनिल रघुवंशी, श्री राजेश बड़ोले,श्री संतोष निरोगे, श्री दीपक कानूनगो,श्री प्रदीप सोनी, श्री मनीष शेलार,श्री मधु रेड्डी,श्री लाला पाटिल, श्री मुकेश चौधरी, स्व.श्री मनोज कुलस्ते,राजकुमार कुलस्ते,श्री ओम दत्त परसाई, श्री परसराम चौहान,श्री कैलाश भावसार और आचार्य पुजारी श्री गोपाल जोशी श्री चंपालाल जांगरे श्री बालकृष्ण सोलंकी श्री धीरज सोहनी श्रीआशीष दांगी श्री रितेश सोहनी का श्री ज्योतेश्वर महादेव मंदिर में एवम जेतापुर बस्ती में निवासरत कार सेवक सर्वश्री राजू शर्मा, हीरा सोलंकी, कमल कुशवाह श्री प्रकाश भावसार,श्री राजेश भावसार श्री मनोज शर्मा श्री प्रदीप सोनी एवं स्व. श्री हुकुमचंद माली एवम आचार्य पुजारी श्री पंकज कानूनगो,श्री पवन जोशी,श्री सुरेश जी ,श्री अशोक कानूनगो,पवन माली का श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में एवम सरस्वती बस्ती में निवासरत कार सेवक सर्वश्री प्रदीप जोशी,श्री प्रकाश रत्नपारखी,श्री बाबूलाल महाजन आचार्य पुजारी श्री धर्मेंद्र परसाई ,श्री आशीष नागर का श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर में सम्मान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कार सेवक रणजीत सिंह डंडीर, मुकेश पंड्या,राजू शर्मा आदि ने 6 दिसंबर 1992 की कारसेवा का दृष्टांत सुनाते हुए 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को धूमधाम से मनाने हेतु अपने अपने विचार भी व्यक्त किए।
उक्त आयोजनों में विहिप जिला अध्यक्ष मोहन शर्मा, जिला सह संयोजक अमित अवस्थी,रवि वर्मा,सचिन गुप्ता,रोहित भावसार,हर्ष गुप्ता,कार सेवक लोकेन्द्र सेन, सौरभ धामन्डे, रजत करोसिया,किशोर बाबा,अंतिम गोस्वामी, शीतल भदौरिया, प्रशांत जोशी,दीपक जोशी सहित बड़ी संख्या में सनातन धर्मावलंबी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment