तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर, महिला और मासूम की दर्दनाक मौत
खरगोन से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है जहां एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला और मासूम बच्ची की मौत हो गई घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर लिया है बॉडी को पोस्टमार्टम भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बावड़ी बस स्टैंड की है। जहां एक तेज रफ्तार डंफर ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी इस दौरान बाइक सवार एक महिला और 3 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से महिला और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजवाया पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है दोनों मृतक बेसरकुण्ड के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
Comments
Post a Comment