ठंड से बचाव के लिए मां को ओढाई साल
खरगोन। शीत ऋतु में बढ़ती ठंड से बचाव के लिए ब्राह्मणपुरी स्थित मां वाघेश्वरी माता मंदिर में मां वाघेश्वरी को साल ओढाई जा रही है। मंदिर पुजारी जगदीश ठक्कर ने बताया कि शीत ऋतु में मां वाघेश्वरी को ठंड ना लगे इसलिए प्रतिदिन साल ओढाई जाती है। वही रात्रि में अग्नि की सिगड़ी भी जलाई जाती है। विशेषकर मां को इन दिनों में मैथी के लड्डू का भोग लगाते है।
Comments
Post a Comment