सीसीआई द्वारा एलआरए कपास की वेरायटी की खरीदी 6720 रुपए प्रति क्विंटल की दर से की जायेगी

खरगोन समस्त किसान बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि सीसीआई केन्द्र प्रभारी के आवेदन अनुसार 23 जनवरी से भारतीय कपास निगम द्वारा मंडी समिति खरगोन में कपास की खरीदी कपास की गुणवत्ता में कमी आने के कारण कपास की वेरायटी एलआरए की समर्थन मूल्य पर 6720/- रू. पर खरीदी शुरू की जाएगी। मंडी सचिव लक्ष्मण सिंह ने समस्त किसान भाईयो को सूचित किया है कि मंडी समिति खरगोन में भारतीय कपास निगम द्वारा कपास की एलआरए वेरायटी की ख़रीदी समर्थन मूल्य 6720/-रू. प्रति क्विंटल की दर पर शुरू की जायगी।

Comments