पुलिस ने खेत से मिर्ची चोरी करने वाले 3 आरोपी को पकड़ा, गैंग के 4 आरोपी फरार
खरगोन। थाना मेनगांव द्वारा किसान की बड़ी मात्र मे मिर्च चुराने वाली गैंग को पुलिस ने पकड़ा। 24 जनवरी को पीड़ित किसान द्वारा थाना मेनगांव पर रिपोर्ट लिखाई की मे ग्राम अघावन रहता हूँ, खेती का काम करता हूँ। मैनें टेमला रोड स्थित खेत मे लाल मिर्ची सुखाने के लिये रखी थी। 23 जनवरी को रात कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे खेत मे डली करीबन 10 से 12 क्विंटल लाल मिर्ची किमती करीबन 1,50,000 रूपये की चोरी करके ले गया है। फरियादी किसान की रिपोर्ट पर से थाना मेनगांव पर अपराध क्रमांक 30/24 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
किसान की मेहनत से लगाई गई मिर्ची को चुराने संबंधी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मेनगांव दिनेश सोलंकी एवं प्रभारी चौकी जैतापूर उपनिरीक्षक सुदर्शन कुमार के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व आसपास लोगों से चर्चा कर संदिग्धों के संबंध मे जानकारी जुटाई एवं संभावित सभी सीसीटीव्ही फूटेजों को देखा गया। इसके अलावा टीम ने पुलिस का पुराना तरीका अपनाते हुए मुखबिरों को सक्रिय कर जानकारी एकत्रित करने हेतु लगाया गया।
जिसके परिणामस्वरूप विश्वसनीय मुखबिर ने बताया की किसान के यहा चोरी करने वाले मिर्च को बेड़िया मंडी मे बेचने के लिए जाएंगे। उक्त सूचना पर से थाना मेनगांव से एक आरक्षक को सादावर्दी मे बेड़िया मिर्च मंडी भेजा गया एवं जरिए मोबाईल चौकी अहिरखेड़ा प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र यादव को भी पता लगाने हेतु मिर्च मंडी भेजा गया। जहा मिर्च बेचने आए किसानों से बेचने के लिए लाई गई मिर्च व गाँव के संबंध पृथक-पृथक पुछा जा रहा था तो वही पास मे एक पिकअप मे मिर्च भरकर लाये तीन व्यक्ति पूछताछ मे हड़बड़ा कर भागने लगे जिन्हे चौकी अहिरखेड़ा फोर्स की मदद से घेरकर पकड़ा व पुलिस अभिरक्षा मे लेकर थाना मेनगांव आए। तीनों संदिग्धों से पृथक-पृथक मनोवैज्ञानिक तरीके से मिर्च व गाड़ी के संबंध मे पूछा गया तो सभी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कबुल किया की हम लोगों ने ही दिनांक 23-24 जनवरी की दरमियानी रात मे ग्राम अघावन से मिर्च चुराई थी। गैंग मे कुल 07 सदस्य है जिन्होंने आपस मे चुराई हुई मिर्च को बाँट लिया जिसमे से हम तीन लोग मिर्च को बेचने के लिए बेड़िया मिर्च मंडी मे आए थे।
पुलिस कार्यवाही
आरोपियों से किसान की चुराई हुई मिर्च मे से 10 क्विंटल मिर्च को पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया व आरोपियों को पृथक से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड लिया जावेगा जिसमे आरोपियों से गैंग के अन्य सदस्य व जिले मे की गई अन्य घटनाओ की जानकारी एकत्रित की जावेगी तथा फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे है। गिरफ्तार आरोपियों के पूर्व के आपराधिक रिकार्ड को भी संबंधित थानों से निकलवाया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी
1. दिनेश पिता प्रेमसिंग निगवाले जाति बारेला उम्र 25 साल निवासी निगवाले फल्या आमझिरी थाना सेंधवा ग्रामीण जिला बडवानी,
2. रामदास पिता साईबा चौहान जाति भील उम्र 42 साल निवासी अम्बापुरा सांगवी थाना ऊन जिला खरगोन,
3. सुनिल पिता ध्यानसिंग वास्कले जाति भील उम्र 22 साल निवासी धावडी थाना सेंधवा ग्रामीण जिला बडवानी
फरार आरोपी
1. सुरेश पिता गोरेलाल वासकले नि ग्रा धावड़ी जिला बड़वानी
2. अमित नि ग्रा सिलोटिया थाना बरुड
3. भाईला नि ग्रा सिलोटिया थाना बरुड
4. अनिल नि ग्रा सिलोटिया थाना बरुड
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन रोहित लखारे के नेतृत्व मे थाना प्रभारी मेनगांव निरीक्षक दिनेश सोलंकी एवं चौकी जेतापूर प्रभारी सुदर्शन कुमार, उनि एन एस मंडलोई, उनि रीना इक्का, उनि धर्मेन्द्र यादव (प्रभारी अहिरखेड़ा), सउनि अनिल तिवारी, प्रआर मुकेश पटेल, प्रआर किशोर पाटीदार, प्रआर पदम, प्रआर लोकेश वासकले, प्रआर मोहन मेडा, आर तँवर, आर मोतीलाल, आर प्रशांत एवं सायबर से प्रआर आशीष, आर अभिलाष, आर सचिन, आर मगन, आर विजेंदर, आर सोनू का विशेष योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment