अयोध्या से आए अक्षत की भव्य कलश यात्रा 3 जनवरी को; 211 जोड़े सिर पर रखेंगे अक्षत कलश
खरगोन। अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लला विराजित होंगे। इसी उपलक्ष्य में पूरे देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में 3 जनवरी बुधवार को भगवान श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति खरगोन नगर द्वारा भव्य अक्षत कलश यात्रा निकलेगा। कलश यात्रा में शहर की विभिन्न बस्ती/मोहल्ले से 211 जोड़े भी शामिल होंगे, जो अपने सिर पर अक्षत कलश रखेंगे। यह अक्षत अयोध्या से आए हुए है। कलश यात्रा बस स्टैंड स्थित श्रीराम धर्मशाला से दोपहर 3 बजे प्रारंभ होगी, जो गजानंद सोनी मार्ग, बिस्टान रोड़ तिराहा, श्रीकृष्ण टॉकीज, पोस्ट ऑफिस चौराहा, राधा वल्लभ मार्केट, जवाहर मार्ग, टीआईटी काम्प्लेक्स, फव्वारा चौक होते हुए पुनः श्रीराम धर्मशाला पहुंचेगी। इसके पश्चात सभी बस्ती क्षेत्रों में कलश पहुचेंगे, जहाँ से प्रत्येक मोहल्ले का कलश अपने - अपने मोहल्ले में जाएगा और कार्यकर्ता द्वारा प्रत्येक हिंदू परिवार के घर-घर जाकर पूजित अक्षत देकर 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण दिया जाएगा। भगवान श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव समिति, खरगोन नगर समस्त समाजजन से आग्रह करती हैं कि इस भव्य अलौकिक, अविस्मरणीय यात्रा के सपरिवार-ईष्ट मित्रों सहित सहभागी करे और साक्षी बनकर पुण्य लाभ अर्जित करें।
जनजागृति के लिए प्रभात फेरियों का दौर शुरू
22 जनवरी को भगवान श्रीराम लला वर्षों बाद मंदिर में विराजित हो रहे है। इसकी जनजागृति के लिए प्रभात फेरियों का दौर शुरू हो चुका है। प्रत्येक मोहल्ले में मोहल्लेवासियों द्वारा ढोलक, झान, ढपली व मजीरा के साथ "श्रीराम जय राम जय-जय राम" धुन पर प्रभात फेरी निकाल रहे है। प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं व बच्चे हिस्सा ले रहे है।
Comments
Post a Comment