अयोध्या से आए अक्षत पहुंचे घर-घर, दिया 22 जनवरी का निमंत्रण

सभी परिवार 22 जनवरी को मनाएं महोत्सव दिवस

खरगोन। बस कुछ ही दिनों में भगवान श्रीराम अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में विराजित होंगे। इस दिन को सभी हिंदू घर एवं परिवार एक पर्व के रूप में मनाएं। इसके लिए प्रत्येक घर-घर जाकर अयोध्या से आए अक्षत देकर निमंत्रण दिया गया है। अक्षत के साथ अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के मंदिर का फोटो एवं पत्रक भी है। निमंत्रण के माध्यम से सभी परिवार को बताया जा रहा है कि यह अवसर 500 वर्षों के संघर्ष एवं कई बलिदानों के बाद यह शुभ अवसर आया है।


इस दिन को सभी सनातनी एक पर्व के रूप में मनाएं। इस दिन अपने घरों में साफ-सफाई, विद्युत सज्जा, रांगोली, तोरण, भगवा ध्वज आदि से सजाएं और संध्याकाल में दीपक जरूर लगाएं। ज्ञात हो कि अयोध्या से आएं अक्षत का 3 जनवरी को बस स्टैंड श्रीराम मंदिर धर्मशाला में विधि-विधान से पूजन-अर्चन हुआ। इसके पश्चात कलश यात्रा निकली थी, जिसमें शहर के विभिन्न नागरिक शामिल हुए थे और समरसता दिखी थी। तत्पश्चात सभी बस्ती/क्षेत्रों में कलश पहुंचे, जहां से प्रत्येक मोहल्ले का कलश अपने-अपने मोहल्ले में ले जाया गया था, जिसका छोटी-छोटी थैलियों में भरकर घर-घर निमंत्रण दिया गया है।

Comments