तीन बस्ती में 150 से अधिक कार सेवकों का हुआ सम्मान

श्रीराम बस्ती में व्यास गादी से हुआ कार सेवकों का सम्मान

खरगोन। श्री नवग्रह की नगरी खरगोन की 15 बस्तियों में निवासरत कार सेवकों का विश्व हिंदू परिषद द्वारा शक्ति केंद्रों पर श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के साथ साथ सम्मान किया जा रहा है। इसी श्रंखला में श्री राम पेठ बस्ती, बाकी माता बस्ती और श्रीराम बस्ती के एक सौ पच्चास से अधिक कार सेवकों का सम्मान श्री सिद्ध दाता मंदिर, श्री सिद्धनाथ मंदिर,कलश चौक और श्री राधाकृष्ण मंदिर शक्ति केंद्रों पर श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के साथ किया गया।

विहिप नगर मंत्री राजू सोनी ने बताया की सांस्कृतिक पुनरुत्थान के संकल्प को लेकर विहिप द्वारा किए जा रहे अनुष्ठान 8 जनवरी से प्रारंभ होकर 21 जनवरी तक चलेगा इसमे नगर की 15 बस्तियों में निवासरत कारसेवकों का अलग अलग शक्ति केंद्रों पर श्री हनुमान चालीसा के पाठ के साथ कार सेवको एवम शक्ति केंद्रों के पुजारी, आचार्यद्व्य का सम्मान किया जा रहा है। इसी श्रंखला में श्रीराम बस्ती में कलश चौक पर आयोजित श्रीराम कथा में व्यास गादी से पंडित अंकित शर्मा ने कार सेवकों का भगवा ओपरना डालकर सम्मान किया एवम कार सेवकों को रक्त का तिलक लगा कर बिदा करने वाले दीपक डंडीर को भगवा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विहिप विभाग मंत्री मनोज वर्मा ने संबोधित किया। आभार रणजीत डंडीर ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार सेवक विष्णु रघुवंशी ने किया इस अवसर पर जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर, शितल भदौरिया एवम बस्ती प्रभारी आकाश डंडीर, सचिन गुप्ता, आशीष पंडित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जिले की सबसे बड़ी धर्म ध्वजा की स्थापना

विहिप नगर अध्यक्ष दीप जोशी ने बताया कि जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर और जिला सह संयोजक अमित अवस्थी और पूर्व जिला संगठन मंत्री लोकेंद्र सेन नगर मंत्री राजू सोनी की उपस्तिथि में नगर टोली द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार 20 जनवरी शनिवार को अभिजीत मूहर्त प्रातः 11:30 को निमाड़ जिले की सबसे विशाल धर्म ध्वजा की स्थापना जवाहर नगर स्थित बगीचे में की जावेगी। इस अवसर पर सकल हिंदू समाज के साथ जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे ।

Comments