वायुसेना में भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन 06 फरवरी तक

खरगोन। रोजगार संचालनालय, भोपाल के आदेशानुसार जिला रोजगार कार्यालय, खरगोन के माध्यम से जिले के समस्त आईटीआई कॉलेजों में आज 25 जनवरी को वायु सेना भर्ती कार्यालय भोपाल के अधिकारियों द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्स (जूम मीटिंग) के माध्यम से अग्निवीर (वायु सेना) भर्ती से संबंधी आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को वायुसेना द्वारा भर्ती विज्ञापन से लेकर सिलेक्शन होने तक की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाया गया। साथ ही अधिक से अधिक पात्र युवाओं को अग्निवीर योजनांतर्गत वायुसेना में भर्ती होने के लिये प्रोत्साहित किया गया। इच्छुक आवेदक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाईन आवेदन 06 फरवरी 2024 तक कर सकते है।

Comments