खरगोन पुलिस द्वारा जिला बदर आदेश का उल्लघंन करने वाले 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
खरगोन । थाना कसरावद खरगोन पर जिला बदर आदेश का उल्लंघन करते 01 बदमाश को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई है । 29 जनवरी को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की जिला बदर आदेश पारित बदमाश अखिलेश पिता रमेशचंद्र जायसवाल उम्र 40 साल निवासी ग्राम डेडगॉंव खरगोन रोशन गार्डन के सामने घुम रहा है । मुखबीर की सूचना पर जिला बदर बदमाश की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी कसरावद के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठीत की गई । गठीत टीम मूखबीर के द्वारा बताये स्थान रोशन गार्डन के पास जाकर अखिलेश जायसवाल को घेराबंदी कर पकडा ।
जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर खरगोन आने के औचित्य के बारे में पुछने पर कोई जानकारी नही दी । आरोपी अखिलेश जायसवाल द्वारा माननीय जिला दण्डाधिकारी महोदय न्यायालय खरगोन के जिला बदर आदेश का उल्लघन करना पाया जाने पर उसे गिरफ्तार कर अनावेदक के विरुद्ध अपराध धारा – म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यावाही में एसडीओपी मनोहर गवली के निर्देशन एवं थाना प्रभारी एमआर रोमड़े के नेतृत्व मे उनि. अजय भाटिया , उनि.राजेन्द्र अवास्या, , प्र.आर. महेश मालवीय, आर. विक्कू गाठे , आर जितेंद्र आदि सहित थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment