सूत मील के 300 मजदूरों को काम से लौटाया: मजदूरों ने किया प्रदर्शन

खरगोन । शहर के जुलवानीय रोड स्थित जवाहरलाल नेहरू सहकारी सूत मिल के तीस साल पुराने 300 से ज्यादा मजदूरों को काम से लौटाया। सूत मिल प्रबंधन के इस रवैए को लेकर मजदूर गुस्से में आ गए। मजदूरों ने सुबह मिल गेट पर धरना दिया। जब उनकी सूत मिल प्रबंधन की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई तो दोपहर में उन्होंने सूत मिल से रैली निकलते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर गेट पर बड़ी संख्या में मजदूरों ने सूत मिल प्रबंधन व डायरेक्टर्स के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने सूत मिल एमडी राकेश वर्मा पर शोषण के आरोप लगाए। मजदूरों ने कहा कि बोनस की राशि भी नहीं दी गई है। श्रम कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट गेट पर मजदूरों के साथ आए अधिवक्ता जेपी गोखले ने ज्ञापन का वाचन किया। मजदूरों की ओर से मुख्य सचिव के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने श्रमिकों व उनके प्रतिनिधियों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। 




Comments