खरगोन में रंजिश के चलते फूफा ने साले के मासूम बेटे की ले ली जान
खरगोन। जिले में 8 साल की मासूम के अंधे कत्ल का खुलासा हो गया है मासूम की हत्या के मामले में पुलिस ने जब पूछताछ की तो मृतक के पिता ने बातचीत में बताया कि उनका जीजा शेरू निवासी कुसुम्बिया कभी हमारे गांव मनिकेरा में नहीं आता था, लेकिन घटना वाले दिन वो दिखाई दिया था। इस पर जब शेरू से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कुबूल किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
![]() |
आरोपी जीजा |
चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मनिकेरा गांव का यह मामला है 22 दिसंबर को अजय (8 साल) के अंधे कत्ल के मामले में पुलिस ने एक सप्ताह में ही आरोपी को खोज निकाला आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतक बच्चे का फूफा ही निकला। दरअसल, 40 साल के जीजा शेरू पिता वेरंगिया रावत अपने दोस्त रमेश चौहान के साथ मनिकेरा गांव में आया था शेरू अपने साले शांतिलाल की हत्या करने के लिए आया था लेकिन शांतिलाल नहीं मिला तो उसने साले के मासूम बेटे अजय की गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और लाश को झाड़ियां में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी सहित उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया।
Comments
Post a Comment