धुमधाम से मनाया भगवान श्री काल भैरव का जन्मोत्सव
![]() |
फोटो- कुंदा नदी तट स्थित विराजित भगवान श्री काल भैरव |
नवनिर्वाचित विधायक ने किए दर्शन
कुंदा नदी तट स्थित श्री काल भैरव मंदिर में नवनिर्वाचित विधायक बालकृष्ण पाटीदार दर्शन करने पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान काल भैरव से शहर की समृद्धि व सुख-शांति की कामना की। साथ ही मंदिर समिति के सदस्यों से चर्चा भी की। मंगलवार को काल भैरव का जन्मोत्सव जमींदार मोहल्ला स्थित श्री काल भैरव मंदिर, ब्राह्मणपुरी स्थित श्री बाल भैरव मंदिर, गोल बिल्डिंग स्थित श्री काल भैरव, मंदिर में मनाया गया। इसके अलावा श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में विराजित श्री काल भैरव, कालिका मंदिर सहित मां वाघेश्वरी माता मंदिर, बाकी माता मंदिर व शीतला माता मंदिर में विराजित काल भैरव का जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया गया।
Comments
Post a Comment