गर्भवती महिला को नहीं मिली एंबुलेंस, बैलगाड़ी से परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल
खरगोन जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल सी हो गई है। जहां एक गर्भवती महिला को एंबुलेंस नहीं मिली तो उसे परिजन बैलगाड़ी में बैठाकर अस्पताल ले गए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला जिले के आदिवासी क्षेत्र ग्राम चौपाली के वाग्या फाल्या का है।
बताया जा रहा है कि रविता पति बलिराम को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस को कॉल किया गया था। लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची। परिजन मजबूर होकर महिला को बैलगाड़ी से अस्पताल ले गए। परिजन बैलगाड़ी में गर्भवती महिला को बैठाकर 2 घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां महिला की डिलीवरी हुई। जच्चा-बच्चा सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं, इस मामले में अभी तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Comments
Post a Comment