खरगोन में 7 सूत्री मांगो को लेकर डाक सेवक कर्मचारियों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल
खरगोन अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ के नेतृत्व में मंगलवार को डाक सेवक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। जिले में 500 से अधिक कर्मचारियों ने ग्रामीण क्षेत्र के 82 डाकघर में सुबह काम बंद कर दिया। इससे डाक व्यवस्था ठप हो गई। डिलीवरी नहीं होने से काफी डाक पेंडिंग हो गई है। डाक सेवक कर्मचारियों ने ग्रामीण क्षेत्र में सेवाओं को बढ़ाने और तेज करने के लिए सभी शाखा कार्यालय में लैपटॉप प्रिंटर और ब्रॉडबैंड नेटवर्क की सुविधा देने की मांग की। ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी ने बताया 8 घंटे काम करते हैं लेकिन बढ़ा हुआ वेतन व पेंशन सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। वेतन वृद्धि, ग्रेच्युटी, 5 लाख तक बीमा, 180 दिन तक की छुट्टियों का नकदीकरण, ग्रामीण डाक सेवक परिवारों को चिकित्सा सुविधा देना सहित कुल 7 मांगें रखी। जिला मुख्यालय पर प्रधान डाकघर के सामने कर्मचारियों ने नारेबाजी कर अपनी मांग बुलंद की। डाक सेवक कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी देते हुए बताया कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक सारे कर्मचारी कम पर नहीं लौटेंगे।
Comments
Post a Comment