खरगोन जिले की 6 सीटों के लिए मतगणना
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज 3 दिसंबर को मतगणना होगी। प्रदेश में सुबह 8 बजे से सभी 52 जिला मुख्यालयों में स्थापित किए गए मतगणना केंद्रों में काउंटिंग शुरू होगी। काउंटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किए गए है। सभी मतगणना केंद्रों में मतगणना के राउंडवार परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे। सबसे पहले सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना होगी। इसके बाद सुबह 8:30 बजे से ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती शुरू होगी। पोस्टल बैलेट की गणना खत्म होने के बात सभी उम्मीदवारों को मिले डाक मतों की घोषणा की जाएगी।
खरगोन जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए रविवार सुबह 8 बजे से डाक मतपत्र के साथ मतगणना शुरू होगी। पीजी कॉलेज में 102 टेबलों पर काउंटिंग हो रही है। खरगोन व कसरावद सीट की 18 राउंड, महेश्वर व बड़वाह सीट की 17 राउंड जबकि भगवानपुरा व भीकनगांव सीट की 19 राउंड में गिनती पूरी होगी। पहले बड़वाह और फिर महेश्वर का रिजल्ट आएगा। सभी छह सीटों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है। जिले में 42 उम्मीदवार मैदान में हैं। भगवानपुरा अजजा 6, बड़वाह सामान्य 8, भीकनगांव में 6, महेश्वर अजा 7, कसरावद सामान्य 4 व खरगोन में सबसे ज्यादा 11 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है।
Comments
Post a Comment