बोरवेल में गिरा 5 वर्षीय मासूम..बच्चे को निकाला में जुटा प्रशासन युद्ध स्तर पर रेस्कयू जारी

मध्यप्रदेश के आलीराजपुर जिले में 5 साल का मासूम बोरवेल में गिर गया है। वह 20 फीट गहराई पर फंसा है। रेस्क्यू टीम ने दो जेसीबी और एक पोकलेन मशीन से बोरिंग के साइड में 25 फीट गड्ढा खोद लिया है। अब सुरंग बनाकर बच्चे को बाहर निकालने की तैयारी की जा रही है। इससे पहले खुदाई के दौरान पोकलेन मशीन का डीजल खत्म होने ने 45 मिनट तक रेस्क्यू रुका था। अभी रेस्क्यू टीम सुरंग बनाने में फिर जुट गई है। हादसा खंडाला गांव के डावरी फलिया में मंगलवार शाम 4 बजे हुआ। बच्चे का नाम विजय पिता दिनेश है। वह दोस्तों के साथ घर के पास ही खेत में खेल रहा था। खेत में थैले से ढंकी बोरिंग थी। खेलते-खेलते बच्चों ने थैला हटाया और अंदर झांकने लगे। इसी दौरान विजय उसमें गिर गया। लगातार बचाव कार्य में जुटा प्रशासन।


स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर है। खेत में पर्याप्त रोशनी के लिए बिजली की व्यवस्था भी की गई है, ताकि अंधेरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत न हो। 



Comments