22 दिसंबर को निकलेगा बजरंग दल का शोर्य संचलन

दंड,भगवाध्वज लेकर गणवेश में निकलेंगे बजरंगी

खरगोन। गीता जयंती के शुभ दिवस बजरंग दल पूरे प्रांत में एक ही दिन एक साथ शौर्य संचलन निकालेगा विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि श्री नवग्रह की नगरी खरगोन में 22 दिसंबर को निकलने वाले शौर्य संचलन को लेकर विहिप प्रखंड की आवश्यक बैठक मंगलवार रात्री को जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई  बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर ने  कहा कि बजरंग दल का जन्म हिंदू समाज की रक्षा के लिए हुआ हे बजरंग दल संस्कारवान युवाओ का संगठन है हिंदू समाज को शक्ति शाली बनाने हेतु आज युवाओं को बजरंग दल से जुड़ना चाहिए और अधिक से अधिक संख्या में शौर्य संचलन में शामिल होना चाहिए इस अवसर पर   नगर मंत्री राजू सोनी, संयोजक रोहित भावसार, हर्ष गुप्ता, रजत करोसिया, मुकेश यादव , रवि वर्मा सचिन गुप्ता,सहित नगर की विभिन्न बस्तियों के बजरंगी शामिल थे।

शौर्य संचलन का मार्ग

श्री नवग्रह की नगरी खरगोन में बजरंग दल का शोर्य संचलन 22 दिसंबर दोपहर एक बजे जवाहर नगर बगीचे से प्रारंभ होगा जो जवाहर मार्ग, श्रीकृष्ण तिराहा, गुरुनानक चौराहा, तिलक पथ, तालाब चौक, कलश चौक, तवडी चौक, रामपेठ मोहल्ला, झंडा चौक, सराफा बाजार, परशुराम तिराहा राधा बल्लभ होते हुए पुनः उदगम स्थल जवाहर नगर बगीचे में विराम होगा।

मार्ग का किया निरीक्षण

 नगर में निकलने वाले बजरंग दल के शौर्य संचलन मार्ग का विभाग मंत्री मनोज वर्मा की अगुवाई में निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर विवेक सिंह तोमर,मुकेश यादव,राजू सोनी, रजत करोसिया,आशीष पंडित,किशोर बाबा आदि उपस्थित थे।

प्रांतीय पदाधिकारी का होगा बौद्धिक

शौर्य संचलन के पूर्व जवाहर नगर बगीचे में प्रांत सेवा प्रमुख गिरधारीलालजी कुमरावत का ओजस्वी बौध्दिक होगा।

पुष्पवर्षा हेतु स्वागत मंच

सकल हिंदू समाज,जवाहर मार्ग व्यापारी संघ, नगर पालिका परिषद खरगोन, कमल सोशल ग्रुप, कल्याण अग्रवाल मित्र मंडल,राजेन्द्र राठौड़ मित्र मंडल, विराट महाजन मित्र मंडल,नितिन मालवीय मित्र मंडल,मोहन जायसवाल मित्र मंडल, कुणाल सेव वाला मित्र मंडल, दांगी समाज, रघुवंशी समाज, त्रिलोक डंडीर मित्र,पाल क्षत्रीय समाज,आशीष सोनी मित्र मंडल,सराफा व्यापारी संघ, महाबलेश्वर ग्रुप,किशोर माली मित्र मंडल,राजेश रावत श्रृंगार मंडल द्वारा स्वागत मंच बनाकर पुष्प वर्षा की जावेगी।

श्री गुरुसिंह सभा देगा लंगर

बजरंग दल की शोर्य संचलन में शामिल वीर बजरंगीयो के लिए भोजन प्रसादी श्री गुरुद्वारा प्रबंध समिति के द्वारा लंगर के माध्यम से की जावेगी।

Comments