खरगोन कपास मंडी में 16 दिसंबर को बंद रहेगी नीलामी
खरगोन। समस्त किसान बंधुओं को सूचित किया जाता है कि कृषि उपज मण्डी खरगोन में 16 दिसंबर को कपास की नीलामी का कार्य बंद रहेगा। मण्डी सचिव ने बताया कि सीसीआई केन्द्र प्रभारी के आवेदन के अनुसार कपास मण्डी में कपास का स्टॉक अधिक होने एवं बिल बनने में सॉफ्टवेयर की समस्या के कारण कपास नीलामी का कार्य बंद रहेगा। 16 दिसंबर शनिवार को सीसीआई द्वारा कपास खरीदी नहीं की जाएगी। अतः समस्त किसान भाईयों से अनुरोध है कि वे मण्डी प्रांगण में कपास विक्रय के लिए ना लाए।
Comments
Post a Comment