खरगोन में हल्के कोहरे के साथ गिरी ओस गेहूं-चना को होगा फायदा; 13 डिग्री तक गिरा पारा, बादल छटने से बढ़ेगी ठंड

खरगोन में शुक्रवार को हल्के कोहरे के साथ औस गिरी। सुबह 8 बजे हल्की धूप निकली लेकिन उसके बाद फिर बादल छा गए। वहीं न्यूनतम पारा 13 डिग्री तक गिरा गया। मिचौंग तूफान के कारण प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार बताए गए लेकिन खरगोन में बारिश की संभावना नहीं है। कृषि व मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बादल भी एक-दो दिन में छांट जाएंगे। तब मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा ।मौसम में इस बदलाव का असर रबी सीजन की खेती पर भी हो रहा है। ओस गिरने से गेहूं व चने को फायदा है। कृषि संचालक एमएल चौहान का कहना है खेत में जहां पर बारिश का पानी जमा है उसे खेत से बाहर कर ले। तापमान मेंटेन करने के लिए फिलहाल दिन की बजाय रात में सिंचाई करना बेहतर होगा।

Comments