जनरेटर चुराने वाली गैंग के 07 सदस्य गिरफ्तार, 3 जनरेटर जप्त

खरगोन। जिले के थाना मेनगाँव द्वारा चोरी करने वाली गैंग के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। घटना 26 नवम्बर को थाना मेनगाँव पर फरियादी सिद्धार्थ पिता नागोराव देशभ्रतार जाति महार उम्र 55 साल निवासी राजहर्ष कालोनी कोलार रोड भोपाल द्वारा रिपोर्ट की गई की सुखपुरी मेला ग्राउण्ड बोरवेल पम्प टेस्टीग के लिये 32KVA किलोस्कर कम्पनी का जनरेटर रखा था जो किसी अज्ञात आरोपी द्वारा चुरा लिया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया। प्रकरण को गंभीरत से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अनुविभागी अधिकारी खरगोन के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु लगाया गया। जिसके परिणामस्वरूप गठित टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर से जनरेटर चुराने वाली गैंग के कुल 07 सदस्य ग्राम तलकपुरा से घेराबंदी कर पकडा व चोरी जनरेटर के संबंध मे सभी से अलग- अलग मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो गैंग के द्वारा जनरेटेर चोरी करना स्वीकार किया गया। प्रकरण मे आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमान्ड लेकर आरोपियों के कब्जे से चोरी के अन्य जनरेटर व घटना मे प्रयुक्त आइसर गाड़ी, ट्रेक्टर सहित एक 407 चार पहिया वाहन जप्त किया गया। आरोपियों के आपराधिक रेकॉर्ड को भी प्रथक से निकाला जा रहा है। 

गिरफ्तारशुदा आरोपी

1. प्रकाश पिता काशीराम चौहान जाति भिलाला उम्र 28 साल निवासी ढाटापुरा थाना ऊन जिला खरगोन 

2. निरज पिता आत्माराम पंवार जाति भिलाला उम्र 19 साल निवासी तलकपुरा थाना ऊन जिला खरगोन 

3. धर्मेन्द्र पिता डोगरसिंह मुजाल्दे जाति भिलाला उम्र 18 साल निवासी बिरला थाना ऊन जिला खरगोन 

4. अशोक पिता हिरालाल आरचे जाति भिलाला उम्र 23 साल नि. तलकपुरा थाना ऊन जिला खरगोन 

5. मोहित पिता नारायण सोलंकी जाति भिलाला उम्र 19 साल निवासी बिरला थाना ऊन जिला खरगोन 

6. अभिषेक पिता कैलाश राठौर जाति तेली उम्र 22 साल नि. तलकपुरा थाना ऊन जिला खरगोन मो.नं. 

7. रोहित पिता तुलसीराम चौहान जाति भिलाला उम्र 22 साल नि. तलकपुरा थाना ऊन जिला खरगोन 

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन रोहित लखारे, कावा निरी दिनेश सिंह सोलंकी थाना प्रभारी मेनगांव, उनि दीपक यादव चौकी प्रभारी जैतापुर कावा उनि नरेन्द्र सिंह मण्डलोई कावा सउनि पवन अचाले हमराह कावा प्रआर 21 किशोर पाटीदार, कावा प्रआर पदम सिंह, कावा प्रआर 382 लोकेश वास्कले, प्रआर 573 मोहन मेढा, आर. 933 तंवरसिंह आर. 1029 प्रशांत, आर. 989 अजीत, आर. 564 अर्जन, आर.428 मोतीलाल डावरव सायबर सेल टीम खरगोन का विशेष योगदान रहा ।

Comments