खरगोन अनाज व कपास मंडी में 01 जनवरी को बंद रहेगी नीलामी
खरगोन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 01 जनवरी 2024 को खरगोन में दौरा कार्यक्रम होने से शहर में ट्राफिक व्यवस्था प्रभावित ना हो इस कारण खरगोन मंडी में अनाज व कपास का नीलामी कार्य बन्द रहेगा। मंडी सचिव ने व्यापारी संघ के आवेदन पर समस्त किसान बन्धुओं को सूचित किया है कि 01 जनवरी सोमवार को मंडी प्रांगण खरगोन में अनाज व कपास की नीलामी के लिए ना लाएं।
Comments
Post a Comment