युवक ने युवती की पत्थर से कुचलकर की हत्या, फिर युवक ने भी पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या
खरगोन। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक लड़के ने पहले युवती के सिर पर पत्थर कुचलकर बेरहमी से हत्या की, फिर खुद भी पेड़ पर फांसी लागकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बेडछा की है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।
भीकनगांव थाना प्रभारी मीना कर्णावत ने बताया कि इस घटना को सबसे पहले युवती की भाभी ने देखा। भाभी ने पुलिस को बताया कि ननद की चिल्लाने की आवाज आने पर वह घर से बाहर आई। उसने देखा कि गांव के ही सुनील ने ननद की ललीता की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। युवती की भाभी को आता देख युवक सुनील मौके से फरार हो गया। इस घटना के कुछ देर बाद ही युवक का शव पास के खेत में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलता मिला। घटना की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैली। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दोनों घटना स्थलों पर पहुंची। इसके बाद परिजनों से चर्चा की।
Comments
Post a Comment