भगवान लक्ष्मीनारायण की काकड़ आरती हुई प्रारंभ
खरगोन। गुरुवार देवउठनी एकादशी से भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में विराजित भगवान लक्ष्मीनारायण की प्रातः 6.30 बजे से काकड़ आरती प्रारंभ हुई, जो कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगी। मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भावसार ने बताया कि मंदिर पुजारी हरीश गोस्वामी ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती गायत्री गोस्वामी के साथ भगवान लक्ष्मीनारायण की आरती की। आरती से पूर्व भगवान लक्ष्मीनारायण का श्रृंगार कर पूजन-अर्चन किया गया। इस दौरान आचार्य पंडित राजेंद्र पगारे एवं अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। वही रात्रि में श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में भगवान शालिग्राम व तुलसी का विवाह भी कराया गया।
Comments
Post a Comment