भगवानपुरा में करवा चौथ मनाया गया
भगवानपुरा। मालवीया परिवार ने मनाया करवा चौथ का त्यौहार पत्रकार परिवार भगवानपुरा करवा चौथ को लेकर महिलाओ में सुबह से उत्साह नजर आया वही पहली बार करवा चौथ का उपवास रखने वाले जोड़ो ने साथ में उपवास रखा वही दिन भर बिन कुछ खाए पिए महिलाए उपवास रखा कथा सुनी करवा चौथ का उपवास भगवान शिव व माता पार्वती के लिए किया जाता है ताकि इस उपवास से अपने पति की लंबी उम्र की कामना की जाती है वही रात्रि करीब 8 बजे आसमान मे चांद निकला व चंद की पूजा कर अपने पति का चेहरा चलनी से देख भगवान की आरती कर अपने पति के हाथों से पानी पी कर उपवास तोड़ा वही नवयुगल जोड़ो ने अपने मोबाइल में इस हसीन पल को सेल्फी लेकर कैद किया।
Comments
Post a Comment