खरगोन पुलिस द्वारा अवैध हथियार बनाकर बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
खरगोन। जिले के थाना मैंनगाँव चौकी जैतापुर के व्दारा की अवैध हथियारो का निर्माण कर सप्लाय करने वालो माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 28 नवम्बर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, मारुती आईटीआई के पास सामने खण्डवा रोड खऱगोन पर 02 व्यक्ति खड़े है, जिनके पास अवैध हथियार है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने हुए पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए अनुसार स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान मारुती आईटीआई के पास सामने खण्डवा रोड खऱगोन के पास पहुँच कर देखा तो वहाँ पर 02 व्यक्ति दिखाई दिए जिन्होंने पुलिस टीम को देख कर भागने का प्रयास किया । पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा व उनसे उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम विनायक व कुणाल दोनों निवासी पुणे महाराष्ट्र के होना बताया । पुलिस टीम द्वारा विनायक व कुणाल की तलाशी लेने पर दोनों के पास से 02-02 पिस्टल व उन्मे 01-01 जिंदा राउन्ड डाला हुआ मिला ।
पुलिस टीम द्वारा विनायक व कुणाल के बैग को चेक करने पर विनायक के बैग से 05 फायर आर्म्स व कुणाल के बैग से 04 फायर आर्म्स मिले जिन्हे पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया । विनायक व कुणाल से पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त फायर आर्म्स को सिगनूर निवासी रोशन से खरीदना बताया ।
पुलिस टीम के द्वारा विनायक व कुणाल की निशानदेही पर सिकलीगर रोशन को सिगनूर मे स्थित घर पर घेराबंदी कर दबिश देकर पकड़ा गया व अवैध फायर आर्म्स बनाने की सामग्री जप्त की गई ।
गिरफ्तारशुदा आरोपियों के विरुद्ध थाना मैंनगाँव 468/23 पर 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।
इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से कुल जप्तशुदा 13 नग अवैध फायर आर्म्स व 04 जिंदा राउन्ड कीमत लगभग 1,18,400 /- रुपये जप्त जप्त किए गए है ।
गिरफ्तारशुदा आरोपी
1. विनायक पिता लक्ष्मण जाधव जाति कैकाडी उम्र 32 वर्ष निवासी 363 रास्ता पेठ कैकाडी गली पावर हाऊस चौक के पास थाना सामर्थ जिला पुणे महाराष्ट्र
2. कुणाल पिता राजेन्द्र सिंह परदेशी जाति राजपुत उम्र 35 वर्ष निवासी 564 घोरपडी पेठ राष्ट्रभुषण चौक खडख जिला पुणे महाराष्ट्र
3. रोशन उर्फ कुंदर पिता प्रताप सिकलीकर उम्र 27 वर्ष निवासी सिगनुर
गिरफ्तारशुदा आरोपी के आपराधिक रिकार्ड
1. कुणाल पिता राजेन्द्र सिंह परदेशी जाति राजपुत उम्र 35 वर्ष निवासी 564 घोरपडी पेठ राष्ट्रभुषण चौक खडख जिला पुणे महाराष्ट्र
क्र जिला/थाना अपराध क्रमांक धारा
1 पुणे सिटी थाना खड़क 176/18 307,504,506(2) भादवि, 37 पुलिस एक्ट , 135 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट , 25 आर्म्स एक्ट
2 नासिक थाना येवाल तालुका 404/19 283 भादवि
3 पुणे सिटी थाना स्वारगेट 26/23 142 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट
4 पुणे सिटी थाना खड़क 349/16 25 आर्म्स एक्ट, 135,142,37 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट
5 पुणे सिटी थाना खड़क 3120/15 25 आर्म्स एक्ट, 135,37 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट
6 पुणे सिटी थाना डट्टेवाडी 150/13 120बी,143, 147,148,149,302,34 भादवि, 25 आर्म्स एक्ट, 135,37 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट
7 पुणे सिटी थाना विश्रामबाग 291/12 399 भादवि, 25 आर्म्स एक्ट, 135,37 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट
8 पुणे सिटी थाना खड़क 32/21 25 आर्म्स एक्ट, 135,37 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट
2. विनायक पिता लक्ष्मण जाधव जाति कैकाडी उम्र 32 वर्ष निवासी 363 रास्ता पेठ कैकाडी गली पावर हाऊस चौक के पास थाना सामर्थ जिला पुणे महाराष्ट्र
क्र जिला/थाना अपराध क्रमांक धारा
1 पुणे सिटी थाना समर्थ 636/20 51 बी आपदा प्रबंधन, 188 269 भादवि
2 पुणे सिटी थाना कोरेगाँव पार्क 32/18 143, 144,147,149,323,326,504 भादवि
3 पुणे सिटी थाना डट्टेवाडी 150/13 120बी,143, 147,148,149,302,34 भादवि, 25 आर्म्स एक्ट, 135,37 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन मे व थाना प्रभारी थाना मैंनगाँव दिनेश सोलंकी, चौकी प्रभारी जैतपुर उनि. दीपक यादव के नेतुत्व मे सउनि अनिल तिवारी, प्रआर. 779 विकाश, प्रआर. 663 मुकेश पटेल, प्रआर. 573 मोहन, प्रआर. 382 लोकेश, आर.1013 अमित कुर्मी, आर. 989 अजीत वर्मा, आर.1029 प्रशांत व सायबर सेल से उनि सुदर्शन कुमार , प्रआर 777 आशीष अजनारे, आर. 275 अभिलाष डोंगरे, आर 693 सचिन चौधरी, आर 10 मगन, आर 238 विजयेन्द्र व आर 847 सोनू का विशेष योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment