अवकाश के बाद खुली खरगोन कपास मंडी, निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को 02 बैलगाड़ी व 37 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 700 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 5600 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7051 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6830 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।
Comments
Post a Comment