देवउठनी एकादशी पर होगी भगवान लक्ष्मीनारायण की काकड़ आरती

खरगोन। कार्तिक माह की देवउठनी एकादशी से कार्तिक पूर्णिमा तक भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में काकड़ आरती की जाएगी। मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भावसार से बताया कि कार्तिक माह भगवान विष्णु का प्रिय महीना होता है। इसलिए कार्तिक माह में भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। इसी कड़ी में भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में विराजित भगवान लक्ष्मीनारायण की काकड़ आरती की जाएगी। यहां मंदिर पुजारी हरिश गोस्वामी देवउठनी एकादशी से कार्तिक पूर्णिमा तक प्रातः 6.30 बजे काकड़ आरती करेंगे। मंदिर समिति ने श्रृद्धालुओं से आव्हान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में काकड़ आरती में पधारकर पुण्य लाभ अर्जित करें। वहीं गुरूवार देवउठनी एकादशी पर शाम 7 बजे श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में भगवान शालिग्राम व तुलसी का विवाह भी कराया जाएगा।

Comments