जिले में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, सुबह से ही मतदान के लिए मतदाता लाइन में
खरगोन। जिले की 6 विधानसभाओं में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। जिले में मतदान के लिए 1541 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिसमें 84 शेडों एरिया में है। वहीं 92 महिला बूथ और 6 दिव्यांग बूथ बनाए गए है। खरगोन जिले की 6 विधानसभा सीटों में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। यहां पर निर्दलियों के साथ ही तीन सीटों पर जयस भी दम दिखा रही है। जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में 42 प्रत्याशी मैदान में है। जिले में 14 लाख 42 हजार मतदाता 1541 मतदान केंद्रों पर विधायक चुनने के लिए मतदान करेंगे। इन मतदान केन्द्रों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 156 सेक्टर आफिसर नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही 856 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।
Comments
Post a Comment