30 नवंबर को कपास की नीलामी बंद रहेगी

खरगोन। जिले में मौसम खराब होने के कारण खरगोन कृषि कपास मण्डी में 29 व 30 नवंबर को कपास का नीलामी कार्य बंद रहेगा। मण्डी सचिव लक्ष्मणसिंह ठाकुर ने जिले के किसानों को सूचित किया है कि असुविधा से बचने के लिए 29 व 30 नवंबर को अपनी उपज मण्डी प्रांगण खरगोन में लेकर ना आए। 

Comments