आदर्श आचार सहिता के चलते नगदी रुपये ले जाने वालों पर पुलिस की कार्यवाही, 11 लाख 70 हजार जप्त

खरगोन। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव आयोग व पुलिस मुख्‍यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस टीम के द्वारा सघन वाहनों की चेकिंग की जाकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उस निर्देश पर जिले के थाना सनावाद क्षेत्र मे पुलिस टीम के द्वारा बड़ी मात्रा मे नगदी रुपये ले जाने वालों पर कार्यवाही की गई है । 01 नवंबर को थाना सनावद क्षेत्रअंतर्गत ग्राम सताजाना बेड़ियाँ रोड़ पर सघन वाहन चेकिंग के दौरान सनावद तरफ से एक फार्च्युनर कार सफेद रंग की कार क्रमांक MP 09CT-8001 आयी जिसे चेक किया गया जिसमे बैठे लोगो का नाम पता पुछते ड्रायवर पुनमचंद पिता छगनलाल निवासी बडूद व अनिल कुमार गर्ग पिता राजेन्द्र प्रसाद गर्ग उम्र 64 वर्ष निवासी सनावद का होना बताया अनिल कुमार गर्ग पिता राजेन्द्र प्रसाद गर्ग के पास रखे बैग को चेक किया जिसे 09 लाख रुपये नगदी मिले । 

इसी दौरान मोटरसायकल क्रमांक MP 09JV-1592 को रोकने पर एवं चालक का नाम पता पुछने पर चालक द्वारा अपना नाम संजय पिता शिवराम वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम दोगावा थाना कसरावद का होना बताया जिसका बैग चेक करने पर उसके पास 2,70,000 रुपये अक्षरी दो लाख सत्तर हजार रुपये नगदी होना पाया गया । 

जिसके बाद पुलिस टीम के द्वारा एफएसटी टीम एवं तहसीलदार प्रवीण चौंगड कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को सूचना दी गई जिसपर एफएसटी टीम तहसीलदार प्रवीण चौंगड कार्यपालिक मजिस्ट्रेट व पुलिस द्वारा जप्त कर आदर्श आचार संहिता के अधीन संयुक्त कार्यवाही कर संयुक्त जप्ती कार्यवाही की गई । मौके पर जप्ती पंचनामा कार्यवाही की गई अनिल कुमार गर्ग से जप्त शुदा 9,00,000 रुपये व संजय वर्मा से जप्तशुदा 2,70,000 रुपये एस.एस.टी टीम द्वारा विधिवत जप्त कर अपने कब्जे मे लिये गये ।

पुलिस टीम –

उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग बड़वाह श्रीमती अर्चना रावत नायब तहसीलदार प्रवीण चौगर, थाना प्रभारी राजेन्द्र बर्मन के नेतृत्व में सउनि बीएस जमरे ,प्रआर.560 रमेश जमरे,आर.866 विमल आर.07 इसराम एवं एफएसटी टीम का विशेष योगदान रहा ।

Comments