पुलिस द्वारा 10 वर्ष पुराने स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

खरगोन। जिले के थाना मेनगांव ने 10 वर्ष पुराने स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने मे पाई बड़ी सफलता। चौकी जैतापुर थाना मेनगांव पर 21 अक्टूबर 2012 को शान्ति बाई पति बहादुर सिंह ठाकुर नि. गायत्री नगर जैतापुर खरगोन द्वारा अपने पुत्र कुन्दन पिता बहादुर सिंह ठाकुर उम्र 30 वर्ष ठाकुर नि. गायत्री नगर जैतापुर खरगोन की गुम होने की सूचना दी गयी थी ।  जिस पर चौकी जैतापुर थाना मेनगाँव पर गुम ईन्सान क्र. 16/21.10.2012 पंजीबद्ध कर जाँच मे लिया गया । 

जाँच के दौरान यह बात सामने आई की कुन्दन द्वारा खरगौन मे कई लोगो से रुपये उधार लिए हुए थे, जिनके पैसे कुंदन वापस नही कर पा रहा था । इसी कारण से कुंदन कही चला गया है कुन्दन द्वारा जिन लोगो से पैसे उधार लिये गये थे, उनमे से अंतिम पिता यशवंत सिह दांगी उम्र 28 साल निवासी पहाडसिगपुरा, खरगोन के द्वारा 1 नवंबर 2013 को  आत्महत्या कर ली गयी थी । 

जिसमे थाना कोतवाली खरगोन पर अपराध क्रमांक 597/13 धारा 306 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।  विवेचना के दौरान आरोपी कुन्दन ठाकुर की गिरफ्तारी नही हो पाने से आरोपी कुन्दन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 1000/- रुपये का इनाम उद्घोषित किया गया एवं आरोपी के विरूद्ध माननीय न्यायालय मे फरारी मे चालान लगाया गया था । जिन लोगो से कुन्दन द्वारा पैसे उधार लिये गये थे उनके द्वारा वर्ष 2013 मे माननीय न्यायालय मे प्र.क्र. 673/2013 एवं प्र.क्र. 370/2013 धारा 138 एन.आई. एक्ट के प्रकरण दायर किये गये थे जिन प्रकरणो मे माननीय न्यायालय द्वारा वर्ष 2018-19 मे आरोपी के स्थाई वारण्ट जारी किये गये थे । 

                     चौकी जैतापुर थाना मैनगाव एंव सायबर सेल की टीम द्वारा वारण्टी कुन्दन की गिरफ्तारी काफी प्रयास किये गये परन्तु वारण्टी कुन्दन काफी चतुर चालाक था और अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था । पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिरों को सक्रिय कर वारण्टियों पर पतारसी करने हेतु लगाया गया था । 01 नवम्बर को पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई है कि गुमशुदा /स्थायी वाऱण्टी कुन्दन पिता बहादुर सिंह ठाकुर उम्र 30 वर्ष  नि. गायत्री नगर जैतापुर खरगोन हाल मुकाम म.न.02 गली नम्बर 01 विवेक नगर थाना रामा मण्डी जालंधर पंजाब को गिरफ्तार करने मे पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है । पुलिस टीम द्वारा स्थायी वाऱण्टी कुन्दन पिता बहादुर सिंह ठाकुर उम्र 30 वर्ष  नि. गायत्री नगर जैतापुर खरगोन को विवेकनगर थाना रामामण्ड़ी जिला जालंधर पंजाब से गिरफ्तार किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

पुलिस टीम

उक्त कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मेनगांव निरीक्षक दिनेश सिंह सोलंकी व चौकी प्रभारी जैतापुर उनि दीपक यादव के नेतृत्व में प्र.आर. 613 कालु सिंह कोरिया, आर. 1013 अमित, आर. 1029 प्रशांत  कुमार एवं सायबर टीम से प्र.आर आशीष , आर. अभिलाष , आर. सोनु का विशेष योगदान रहा ।

Comments