दीपावली पर्व व विधानसभा चुनाव के चलते शुक्रवार से 10 दिनों तक बंद रहेगी मण्डी
खरगोन। दीपावली पर्व एवं विधानसभा चुनाव-2023 में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी होने से आगामी 10 से 19 नवंबर तक कृषि उपज मण्डी खरगोन में अनाज एवं कपास की खरीदी का काम बंद रहेगा।
मण्डी सचिव लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने बताया कि आगामी दिनों में आने वाले दीपावली त्यौहार एवं विधानसभा चुनाव-2023 में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगी होने के कारण 10 से 19 नवंबर तक मण्डी में अनाज की नीलामी का कार्य बंद रहेगा। इसी प्रकार 11 से 19 नवंबर तक कपास मण्डी में कपास की नीलामी का कार्य बंद रहेगा। जिले के किसान बंधुओं से अपील की गई है कि असुविधा से बचने के लिए इस अवधि में अपनी उपज विक्रय के लिए मण्डी प्रांगण खरगोन में लेकर न आए।
Comments
Post a Comment