06 विधानसभा क्षेत्रों के 1541 मतदान केन्द्रों के लिए सामग्री लेकर रवाना हुए मतदान दल
कलेक्टर ने अपनी देखरेख में वितरित कराई सामग्री
खरगोन। विधानसभा निर्वाचन -2023 के तहत 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 16 नवंबर को पीजी कॉलेज खरगोन से जिले के सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों के निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए सामग्री लेकर मतदान दल रवाना हुए। सुबह साढ़े 7 बजे से सामग्री वितरण कार्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा की देखरेख में संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग आफिसरों ने मतदान दलों को रवाना किया।
मतदान सामग्री वितरण स्थल पीजी कालेज खरगोन में सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों की मतदान सामग्री वितरण की व्यवस्था की गई थी। मतदान दलों को सामग्री मतदान केन्द्र वार लगाए गए टेबल पर ही उपलब्ध करवाई गई। मतदान दलों ने जिला प्रशासन की सुगम व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। मतदान दलों को वीवीपेट, बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट भी उनके टेबल पर ही पहुँचाई गई जिससे उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई। लगभग साढ़े 10 बजे से मतदान दलों और पुलिस बल को लेकर वाहन मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण एवं सामग्री वितरण की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। कलेक्टर ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के काउंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मतदान दल में लगे अधिकारियों तथा कर्मचारियों से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-181-भीकनगांव के 266, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-182-बड़वाह के 249, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183-महेश्वर के 250, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-184-कसरावद के 253, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-185-खरगोन के 255 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-186-भगवानपुरा के 268 अर्थात कुल 1541 मतदान दल अपने मतदान केन्द्रों के लिए मतदान सामग्री लेकर रवाना हुए। मतदान केन्द्रों में इन दलों का पहुँचना भी प्रारंभ हो गया है। सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों में 1541 ईवीएम एवं वीवीपैट का उपयोग होगा। अतिरिक्त रूप से 20-20 प्रतिशत कंट्रोल और बैलेट यूनिट के अलावा 30 प्रतिशत वीवीपैट रिजर्व रखी गई है। जिले में 92 महिला बूथ, 06 आदर्श बूथ एवं 06 दिव्यांग बूथ बनाये गये हैं। जिले में 329 मतदान केन्द्रों को क्रिटिकल एवं 07 मतदान केन्द्रों को वल्रनेबल मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित किया गया है।
Comments
Post a Comment