किसानो की मिर्ची एवं कपास चोरी करने वाले 04 आरोपी चढ़े पुलिस के हथे

खरगोन। जिले के थाना भीकनगांव पर डकैती की योजना बनाने वाले आरोपियों को पकड़ कर बड़ी कार्यवाही की गई है । 07 नवंबर को थाना भीकनगांव पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रामपुरा फाटा एवं ग्राम बोरूठ के बीच रोड के किनारे भीकनगांव से सनावद की ओर जाते समय दाहिनी तरफ राहुल मालवीय के खेत के पास झाडियों के बीच करीब 07-08 लोग एक पिकअप तथा दो मोटर सायकलों को लेकर बैठे हैं । जो लगता है कि वह लोग किसी लूट की योजना बना रहे हैं एवं मौका पाकर लूट की घटना को अंजाम दे सकते हैं, और उन्हे समय पर नही पकड़ा गया तो किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाएंगे । 
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना भीकनगांव से पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान ग्राम रामपुरा फाटा एवं ग्राम बोरूठ के बीच रोड के किनारे भीकनगांव से रवाना किया गया । उपनिरीक्षक रामआसरे यादव द्वारा 02 टीम बनाकर दोनों टीमो को पैदल स्वयं की उपस्थिति छिपाते हुये घटना स्थल के पास तक पहुँचने के लिये बताया एवं हिदायत दी कि जब तक मेरे द्वारा कोई संकेत न दिया जाए तब तक इन्तजार कर बदमाशों पर नजर रखते हुये उनकी बातों को ध्यान पूर्वक सुनें कोई निर्देश मिलने पर ही आगे की कार्यवाही करें ।  
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर झाड़ियों के पीछे से सावधानीपूर्वक पास पहुँचकर पिक अप वाहन से सटकर छिपकर देखा तो सात आठ लोग बैठे हुए दिखे । जिनके व्दारा आपस मे बातचीत हो रही थी की खेतो में किसानो द्वारा लाल मिर्ची खेत में सुखाई जा रही है जिसकी वर्तमान मे बहुत अच्छी कीमत बाजार में प्राप्त हो रही है । चलो चल कर किसी पास के खेत से सुखाई हुई लाल मिर्ची चुराते है की आवाज सुनायी पडी । किसी को पता न चले इसलिये यही झाडियों में छुप कर बैठे रहो । तथा आपस मे यह भी बातचीत करने की आवाज सुनायी पडी कि यदि वहाँ पर कोई विरोध करे तो बेधडक मार देना। जिससे प्रतीत हुआ कि बदमाश हथियारो से लेस है। उक्त बाते सुनने के बाद बदमाशो को घेराबंदी कर पकडने हेतु टीम बनाकर भेजा तभी सभी बदमाश तितर बितर होकर गिरते-पडते भागने लगे तभी तत्काल पुलिस टीम द्वारा इधर-उधर भाग रहे बदमाशों मे से 04 को पकड़ा व 03 व्यक्ति अंधेरा व झाड़ियों का फायदा उठा कर भाग निकले । पुलिस टीम द्वारा पकड़ मे आए चारों व्यक्तियों से उनका नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम मयाराम, राकेश, राजेश और मंगल बताया व मौके से भाग जाने वाले व्यक्तियों का नाम सावन , करण उर्फ गोलु तथा राहुल बताया । मौके से आरोपीयो से 02 पिस्टल 01 चाकू 03 मोबाईल 01 पिकअप वाहन एवं 02 मोटर साइकिल घटना स्थल से विधिवत जप्त किया गया । 
गिरफ्तारशुदा आरोपियों के नाम 
1. मयाराम पिता गुलाब जाति भील उम्र 25 साल निवासी टेमला थाना ठीकरी जि. बडवानी
2. राकेश पिता उनेश मोरे जाति भील उम्र 28 साल निवासी ग्राम बलखड माता चौक, अम्बा बेडिया 
3. राजेश पिता मनिया मेवाडे जाति भील उम्र 27 साल निवासी मोहाली 
4. मंगल पिता गलसिंह मोरे जाति भील उम्र 22 साल निवासी मशानिया फाल्या, बलखड 
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही 
उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना भीकनगांव पर अपराध क्र 683-23 धारा 399,402 भा.द.वि. एवं 25(1),25(1-b)(b) आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा वीगत दिनों मे थाना कसरावद क्षेत्र में कपास एवं मिर्ची , पिछले माह की दिनांक 26-27 को ग्राम कालड़ा से मिर्ची चोरी करना बताया है इसके अलावा भी 4 - 5 स्थानों से चोरी करना बताया जा रहा है ।
आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड लेकर अन्य चोरी की घटनाओ एवं फरार आरोपियों के बारे में जानकारी पता की जाएगी ।         
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यवाही मे एस.डी.ओ.पी. भीकनगांव राकेश आर्य के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी भीकनगांव निरीक्षक श्रीमती मीना कर्णावत के नेतृत्व मे उनि. रामआसरे यादव, सउनि शत्रुघ्न देशमुख , आर. 645 धर्मेन्द्र यादव , आर. 976 दीपक यादव, आर. 251 हरिचन्द्र यादव , आर. 463 राहुल दंडोतिया, आर. 864 कमलेश चौहान , आर. 566 आशीष सायबर सेल से उनि सुदर्शन कुमार , प्रआर 777 आशीष अजनारे, आर. 275 अभिलाष डोंगरे, आर 693 सचिन चौधरी, आर 10 मगन, आर 238 विजयेन्द्र व आर 847 सोनू का विशेष योगदान रहा ।      

Comments