विघुत पोल पर काम करते कर्मचारी की करंट लगने से मौत


खरगोन जिले में बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। घटना टांडा बरुड़ थाना क्षेत्र के गावसन गांव की है। बताया गया कि वह विघुत पोल पर लाइन में सुधार कार्य कर रहा था, इसी दौरान करंट लगने से युवक की मौत हो गई। लोगों को घटना की सूचना लगी तो मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस भी पहुंच गई। बताया जा रहा है कि घटना सुबह की है। गांव में लाइन को दुरस्त करने के लिए बिजली कंपनी में आउटसोर्स के पद पर काम करने वाले विकास पिता पाटीदार (25) को करंट लगा है। उसकी मौके पर मौत हो गई। दर्दनाक हादसे के बाद बिजली कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने घटना को लेकर बिजली कंपनी के खिलाफ आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि जिसकी लापरवाही से जान गई है उसके खिलाफ सख्त कारवाई होना चाहिए। पुलिस और बिजली कंपनी के अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने। फिलहाल मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच में जुटी। 


Comments