भाजपा प्रवक्ता व सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी खरगोन में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे
सरस्वती विद्या मंदिर बीटीआई रोड पर 8 अक्टूबर को अपराह्न तीन बजे होगा प्रबुद्धजन सम्मेलन
खरगोन। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद सुधांशु जी त्रिवेदी 8 अक्टूबर को अपराह्न तीन बजे बीटीआई रोड खरगोन स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सभागृह में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। आयोजक मध्यप्रदेश गौरव प्रतिष्ठान भोपाल व खरगोन ने मंथन और संवाद की दृष्टि से “मध्यप्रदेश कल, आज और कल” विषय पर होने वाले प्रबुद्धजन सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया 8 अक्टूबर को अपराह्न तीन बजे नगर के बीटीआई रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सभागृह पर आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन की अध्यक्षता मप्र से राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय नीति व शोध प्रभारी अनुसूचित जनजाति मोर्चा डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी करेंगे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शिक्षाविद् व पूर्व प्राचार्य गजानंदजी चापोरकर, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. गोविंद गुप्ता तथा भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर रहेंगे। सम्मेलन में मुख्य अतिथि ख्यात विचारक, विश्लेषक और राजनीतिक सलाहकार, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। कार्यक्रम के जिला व विधानसभा संयोजक लक्ष्मण इंगले खरगोन, भूपेंद्र जैन महेश्वर, दिनेश शर्मा मामा भीकनगांव, छतरसिंह मंडलोई भगवानपुरा, जितेंद्र पाटीदार कसरावद व महेश गुर्जर बड़वाह ने प्रबुद्धजन सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया है।
#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment