मातृ शक्ति संगठन का पुनर्गठन; स्वाति संयोजिका,कर्मा संचालिका एवम लीना गुप्ता कोषाध्यक्ष मनोनित
खरगोन श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में मातृशक्ति संगठन का पुनर्गठन श्रीमती नीमा सोलंकी की अध्यक्षता में हुआ। जिसमे सर्वानुमति से श्रीमती स्वाति गजानंद वाणी को संयोजिका और श्रीमती पुष्पा राजेंद्र कर्मा को संचालिका एवम श्रीमती लीना गब्बर गुप्ता को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया।
श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर की सहव्यवस्थापक कांची कर्मा और चंदा परसाई ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मातृशक्ति संगठन के पुनर्गठन हेतु एक आवश्यक बैठक एक अक्टूबर रविवार को मंदिर परिसर में आयोजित की गई जिसमे शक्ति की उपासना का श्री नवदुर्गा उत्सव मातृशक्ति संगठन द्वारा धूमधाम से मनाने का निर्णय लेते हुए। सर्वानुमती से श्रीमती मधुबाला गुप्ता, हीरूबाई चौहान और भागवती बाई चौहान को संरक्षक एवम श्रीमती अनिता गुप्ता, सुनीता चौधरी को सह संयोजिका एवम श्रीमती नम्रता शर्मा, निलु चौहान को सह संचालिका एवम श्रीमती लीना राकेश गुप्ता, कमला चौहान, सीमा जोशी सहकोषाध्यक्ष मनोनित किया गया। निर्मला चौहान, सीमा गुप्ता, गायत्री मंडलोई, रेखा पाटीदार, साधना गुप्ता , सेवंती सोनी,राधा वासंदे, गिरजा गुप्ता, स्वर्णकोर, पूजा गुप्ता आदि को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवम गरबा करने वाली बालिका उपस्थित थी
Comments
Post a Comment