शहर के नए मकानों में डले लाइन फिटिंग के तार चुरा कर ले गए बदमाश,रहवासियों ने की कार्रवाई की मांग

खरगोन। शहर के सनावद रोड स्थित राजवाडा कॉलोनी में  बदमाशों ने निर्माणाधीन मकानों में चोरी की है। बदमाश यहां नए मकानों में डले लाइट फिटिंग के तार व ट्यूबवेल मोटर की केबल काटकर ले गए। रहवासियों ने लिखित शिकायत थाना प्रभारी सहित एसपी को दी है। रहवासियों ने बताया पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। शिकायतकर्ता जितेंद्र राधेश्याम ने बताया राजवाड़ा कालोनी में मकान बनकर तैयार है। लाइट फिटिंग का काम चल रहा है। हाल ही में महंगे तार डाले थे, बीती रात बदमाश चुरा ले गए। जितेंद्र के मकान से फिटिंग तार सहित एक्झास पंखा, ट्यूबवेल मोटर की केबल भी बदमाश काटकर ले गए। जितेंद्र ने बताया करीब 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। इसी कॉलोनी में रवि महाजन, निखिल जोशी सहित अन्य के निर्माणाधीन मकानों से भी बदमाश केबल चुरा ले गए। रहवासियों ने बताया कॉलोनी के कुछ इलाके में बाउंड्रीवॉल नहीं है। कई बार कॉलोनाइजर को बताया लेकिन अनसुनी की गई है। अभी तो परिवार रहने भी नहीं गए। इसके पूर्व चोरियां डराने लगी हैं। रहवासियों ने पुलिस से पूरे मामले में क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

Comments