अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण करने वालो पर पुलिस की दबिश, आरोपी गिरफ्तार
खरगोन। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने जिले के थाना बेड़िया पर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। 30 अक्टूबर को थाना बेड़िया पर मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम पुनर्वास बकावा में खेत नाले के पास मे 02 व्यक्ति अवैध शराब की भट्टी मे शराब बनाकर आस पास के इलाको मे सप्लाय कर अवैध व्यवसाय कर रहे है । मुखबीर की सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँच कर देखा गया, जहां 02 व्यक्ति नाले के किनारे 03 केन लेकर खडे दिखाई दिए जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों की घेराबंदी की गई जिसमे एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला व एक आरोपी को पुलिस टीम ने पकड़ लिया ।
पुलिस टीम के द्वारा पकड़े गए आरोपी से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम छगन पिता नुरा अजनारे जाति भील उम्र 45 वर्ष निवासी पुनर्वास बकावा का होना बताया एवं भागने वाले व्यक्ति के का नाम पता पुछते चुन्नीलाल पिता झेतरिया निवासी पुनर्वास बकावा का होना बताया । पकडे गये व्यक्ति के पास रखी 03 केन जिसमे प्रत्येक केन में 50 लीटर क्षमता कुल 150 लीटर कच्ची शराब किमती करीबन 30,000/- रुपये के जप्त की गई एवं आरोपी छगन की निशादेही से भट्टी के आस-पास झाडियो में में 100 लीटर क्षमता के 3 ड्रमो मे करीब 300 लीटर महुआ लहान कीमती 30,000/- रुपये का नष्ट किया गया । पुलिस टीम के द्वारा थाना बेड़िया पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 366/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया । फरार आरोपी चुन्नीलाल के विरूध्द पूर्व में अपराध क्रमांक 252/01.08.23 धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पंजीबध्द है ।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम
1. छगन पिता नुरा अजनारे जाति भीलाला उम्र 45 वर्ष निवासी बकावा पुनर्वास
2. चुन्नीलाल पिता झेतरिया निवासी बकावा पुनर्वास (फरार आरोपी)
पुलिस टीम -
उक्त प्रकरण मे वरिष्ट अधिकारियों व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग बड़वाह श्रीमती अर्चना रावत के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी निर्मल कुमार श्रीवास के नेतृत्व उनि. शकुन्तला डोडवे, आर. 420 महिपाल, आर. 309 राजकुमार, आर. 887 लोकेन्द्र, आर. 850 राजीव गुर्जर, म.आर. 901 पुनम पाण्डे का विशेष योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment