सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध; रोड नहीं तो वोट नहीं के लगाए नारे
खरगोन। कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को ग्राम घेगांवा के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आजादी के बाद से सड़कों का निर्माण नहीं हुआ है। गांव के कई लोगों की उम्र सड़क की मांग करते गुजर गई। लेकिन गांव में अब तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि अब वे किसी भी चुनाव में मतदान तब तक नहीं करेंगे जब तक की गांव में सड़क का निर्माण नहीं होता है। कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि घेगांव के साथ ही आसपास के ग्रामीण भी सड़क निर्माण की इस मुहिम में शामिल होंगे। ग्राम के महेश पाटीदार ने बताया कि गांव में सिर्फ सेगांव पहुंच मार्ग ही व्यवस्थित बना हुआ है।
अन्य तीन रोड पूरी तरह से खराब है। मार्ग की हालात यह है कि बाइक चलाना भी मुश्किल है। इन मार्गों का निर्माण हो जाए तो गांव के विकास में तेजी आएगी। वहीं ग्रामीणों को एबी रोड या अन्य मुख्य मार्ग पर पहुंचने के लिए लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि मार्ग निर्माण के बाद ही वे अब किसी भी चुनाव में मतदान करेंगे। इस मामले को लेकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस मामले में डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा गया उन्होंने चुनाव में मतदान से बहिष्कार की भी बात कही है। इस पूरे मामले से वरिष्ठ अधिकारियों और संबंधित विभाग को अवगत कराया जाएगा।
Comments
Post a Comment