भाजपा प्रत्याशी राजकुमार मेव के समर्थन मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा संबोधित, हाथ करघा हैंडलूम से महेश्वरी साड़ी बनते देखा

खरगोन के मंडलेश्वर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आमसभा को  संबोधित किया ,जहां बड़ी संख्या मे मौजुद जनसमूह और बहनों से महेश्वर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार मेव की जीत और प्रदेश में सरकार बनाने के साथ केंद्र में मोदी सरकार बनाए रखने का आशीर्वाद मांगा । 

आयोजन मंच पर स्वागत के बाद सांसद गजेंद्र पटेल और भाजपा प्रत्याशी राजकुमार मेव ने जनता को संबोधित किया । 

भाजपा प्रत्याशी राजकुमार मेव ने किसानों को सिंचाई योजना से लाभ और ग्रीन बेल्ट के रहवासियों की जमीन को  राजस्व में बदलने की मांग की । 

सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस निशाना साधा ,  प्रियंका गांधी को लेकर तंज कसते हुए सीएम  शिवराज सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी को कांग्रेस ने झूठ बोलना सीखा दिया ।  प्रियंका गांधी कहती है भाजपा ने केवल 27 लोगो को नौकरी दी जबकि भाजपा ने 65 हजार नई भर्ती की है । सीएम ने कहा कि लाडली बहना योजना से व्यथित है कांग्रेस । सीएम शिवराज सिंह ने आमजन से फिर सरकार बनाने काआशीर्वाद मांगा । 

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि आप लोग मेरा परिवार हो ,मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। लाडली लक्ष्मी योजना से बेटियों की भ्रूण हत्या होने से बचाया। सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि  कन्या पूजन को कांग्रेसी नाटक नौटंकी बताती है , कांग्रेस को फिर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेसी माता बहनों की इज्जत नहीं करती यह कभी आयटम कहती है तो कभी टंच माल कहती है। इस आयोजन मंच से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार मेव ने जीत के लिए आशीर्वाद मांगा । 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सामने 200 से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । जिनका सीएम शिवराज सिंह ने स्वागत किया 

सभा स्थल के बाद शिवराज सिंह नगर में संचालित राजश्री साड़ी सेंटर संचालक श्याम मेवाड़े हाथ कारघा कारखाने पहुंचे जहां माहेश्वरी साड़ीयो को बनते देखा लाडली बहनों को आशीर्वाद देते संचालक मेवाड़े को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी।

Comments