निर्वाचन कार्य में लापरवाही का मामला, दो पटवारी निलंबित

खरगोन। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर भीकनगांव के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बी एस कलेश ने दो पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

भीकनगांव तहसील के पटवारी बालकृष्ण पाटिल एवं सुरेन्द्र पाटिल की ड्यूटी चेक पोस्ट क्रमांक-02 भातलपुरा में दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक एसएसटी (स्थैतिक निगरानी टीम) में लगाई गई थी। चेक पोस्ट के निरीक्षण के दौरान 17 अक्टूबर को पटवारी बालकृष्ण पाटिल एवं सुरेन्द्र पाटिल ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये थे। जिस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया था। लेकिन उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। जिस पर पटवारी बालकृष्ण पाटिल एवं सुरेन्द्र पाटिल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय झिरन्या में रखा गया है। 

Comments