कलेक्टर ने आबकारी अमले की ली बैठक, मदिरा के अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने के दिए निर्देश

खरगोन। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियों को लेेकर आज 19 अक्टूबर को आबकारी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर मदिरा के अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी भी मौजूद थे।

       कलेक्टर शर्मा ने जिले के महाराष्ट्र से लगे क्षेत्रों से मदिरा के अवैध परिवहन की संभावना को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आबकारी सेक्टर में मदिरा के अवैध रूप से निर्माण और परिवहन पर सतत निगरानी रखी जाए और कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। मदिरा के अवैध परिवहन में लिप्त पाये जाने वाले वाहनों को तत्काल जब्त करने की कार्यवाही की जाए। चुनाव के दौरान ऐसी कार्यवाही में किसी भी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। चुनाव के समय हम सभी भारत निर्वाचन आयोग के अधीन काम कर रहे हैं और हमें विधानसभा चुनाव पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराना है। जिले में कहीं से भी शिकायत नहीं आना चाहिए कि अमुख जगह मदिरा का अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है या परिवहन किया जा रहा है।

       बैठक में जिला आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि 09 अक्टूबर से आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद अब तक जिले में 3 हजार लीटर मदिरा जब्त की गई है। जिले के भीकनगांव एवं भगवानपुरा क्षेत्र के महाराष्ट्र से लगे स्थानों पर सतत निगरानी की जा रही है।

Comments