ओपन गरबों के नाम पर फूहड़ता स्वीकार नही - विहिप ,सकल हिन्दु समाज

खरगोन। श्री नवरात्र माँ शक्ति की आराधना का पर्व है ।धार्मिक मान्यता अनुसार गरबा भी माँ शक्ति की भक्ति का एक मार्ग है जिसमे देवी स्वरूप कन्याओं द्वारा गरबा नृत्य कर देवी माँ की आरधना की जाती है ।विगत वर्षो से शहर में हो रहे ओपन गरबा आयोजनों में जिस प्रकार से अश्लीलता व फूहड़ता दिखाई जा रही है विहिप / बजरंग दल व सकल हिन्दु समाज इसका पुरजोर विरोध करता है ।इस सम्बन्ध में बजरंग दल व सकल हिन्दु समाज ने आज अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा व मांग की गयी के ओपन गरबा आयोजकों को निम्न शर्तों के साथ ही अनुमति दी जाये जिसमे गरबा करने वाली युवतियाँ / महिलाएं मर्यादित परिधान में आएं ।गरबा पंडाल में किसी प्रकार का कोई नशा करके ना आवे ,पहचान पत्र देख कर ही प्रवेश दिया जावे । सिर्फ परिवारों को ही प्रवेश की अनुमति हो ।गरबों में अश्लील फिल्मी गीत व कव्वाली की धुन आदि ना बजाई जावे । ज्ञापन का वाचन विहिप नगर मंत्री राजू सोनी ने किया इस दौरान विहिप विभाग मंत्री मनोज जी वर्मा जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर,सकल हिन्दु समाज अध्यक्ष बबलू पाल, रजत करोसिया,अमित अवस्थी,मुकेश यादव, रवि वर्मा, कमलेश पाटिल,सचिन गुप्ता आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे । उक्त जानकारी विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दीप जोशी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

Comments