ज्वेलर्स की दुकान से दिनदहाड़े आभूषण ले उड़े बदमाश

बिस्टान नगर में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से दो अज्ञात बदमाश दिनदहाड़े ढाई लाख रुपए मूल्य के सोने के आभूषण चुराकर भाग गए। नगरीय क्षेत्र में पहली दफा हुई इस तरह की घटना से सर्वत्र सनसनी मची हुई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। समूचे क्षेत्र की नाकाबंदी कर सीसी टीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। घटना हताई चौक स्थित आकाश ज्वेलर्स पर घटित हुई। ज्वेलर्स नरेंद्र कैलाश सोनी ने बताया कि दोपहर 12 बजे वे दुकान पर बैठे हुए थे। इस समय एक स्पोर्ट बाइक से दो युवक दुकान पर आए। उन्होंने बच्चों के लिए सोने का पेंडल दिखाने को कहा। दोनों ने दो हजार 100 रुपए मूल्य का सोने का एक पेंडल पसंद किया और रुपए देने लगे। इस बीच एक युवक ने बहन को लाने की बात कहते हुए दुकान से बाहर होकर बाइक स्टार्ट कर ली। इधर, दूसरे युवक ने सोनी को बातों में उलझाया और सोने के आभूषणों की डिबिया उठाई और पलक झपकते ही भाग कर बाहर खड़ी स्टार्ट बाइक पर बैठ गया। ओर दोनों बदमाश बाइक से भाग निकले।

Comments