पुलिस की कार्यवाही; मिर्च, तुवर और मक्का की फसल के बीच गांजे की खेती, 915 गांजे के पौधे जप्त
खरगोन। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्व नशामुक्ति अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके संबंध मे जिले के थाना चैनपुर की पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की खेती करने वाले के विरूद्व कार्यवाही की गई है। 07 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की अमन पिता सुमेरसिंग जाति भीलाला निवासी ग्राम बाबलगढ (2) जयपाल पिता अमन जाति भीलाला निवासी ग्राम बाबलगढ ने उसके खेत मे अवैध गांजे के पौधे लगा रखे है। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह के मार्गदर्शन मे अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्रसिंह बघेल, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया अनुविभागीय अधिकारी खरगोन रोहित लखारे एवं अनुविभागीय अधिकारी भीकनगाँव राकेश आर्य के नेतृत्व मे थाना मेनगाँव, थाना गोगावा, थाना बिस्टान, यातायात थाना, महिला थाना, पुलिस लाइन आदि का बल एवं चौकी हेलापडावा थाना चैनपुर पर पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुची। पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताए स्थान ग्राम बाबलगढ मे अमन एवं जयपाल भीलाला के खेत पर पहॅुचे तो आरोपी अमन पिता सुमेरसिंग जाति भीलाला, जयपाल पिता अमन जाति भीलाला, पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। अमन एवं जयपाल के खेत मे जाकर देखा तो अवैध गांजे के हरे पत्तेदार पौधे पाये गये। पुलिस टीम व पंचागो की मदद से मौके से कुल 915 नग वजनी 3 किवंटल 4 किलोग्राम का जप्त करने मे पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। आरोपी अमन एवं जयपाल का कृत्य अपराध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत दंडनीय होना पाया जाने से आरोपी अमन एवं जयपाल के विरूद्व थाना चैनपुर पर अपराध क्रमांक 376/2023 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया है।
फरार आरोपी का नाम
(1)अमन पिता सुमेरसिंग जाति भीलाला निवासी ग्राम बाबलगढ
(2) जयपाल पिता अमन जाति भीलाला निवासी ग्राम बाबलगढ
Comments
Post a Comment