गांजे की अवैध खेती करने वाले के विरुद्ध खरगोन पुलिस की कार्रवाई, गांजे के 681 पौधे जप्त
अवैध गांजे के कुल 681 हरे पौधे कुल वजनी 2 किवंटल 73 किलो ग्राम पुलिस द्वारा जप्त
जप्तशुदा अवैध गांजे के पौधो की अनुमानित कीमत लगभग 5,50,000 रूपये
खरगोन। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिससे निर्देश पर जिले के थाना चैनपुर की हेलापडावा चौकी पर 3 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की, रामा उर्फ रामिया निवासी ग्राम बाबलगढ ने उसके खेत मे अवैध गांजे के पौधे लगाए हुए है । मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी संजु चौहान के मार्गदर्शन मे चौकी हेलापडावा थाना चैनपुर पर पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताए स्थान ग्राम बाबलगढ मे रामा उर्फ रामिया के खेत पर पहॅुचे तो आरोपी रामा उर्फ रामिया पिता फत्तु उर्फ फटटु जाति भीलाला पुलिस टीम को देखकर मौके से फरार हो गया । रामा उर्फ रामिया के खेत मे जाकर देखा तो अवैध गांजे के हरे पत्तेदार पौधे पाये गये । पुलिस टीम व पंचागो की मदद से मौके से कुल 681 नग वजनी 2 किवंटल 73 किलोग्राम का जप्त करने मे पुलिस को सफलता प्राप्त हुई । आरोपी रामा उर्फ रामिया का कृत्य अपराध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत दंडनीय होना पाया जाने से आरोपी रामा उर्फ रामिया के विरूद्व थाना चैनपुर पर अपराध क्रमांक 367/2023 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया है एवं आरोपी की गिरफ़्तारी के भरसक प्रयास किए जा रहे है ।
जप्तशुदा मशरुका
1. कुल 681 हरे पौधे कुल वजनी 2 किवंटल 73 किलो ग्राम अनुमानित कीमत लगभग 5,50,000 रूपये
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव संजु चौहान एवं थाना प्रभारी चैनपुर निरीक्षक गणपतसिंह कनेल के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी हेला पडावा सउनि पुनमचंद पंवार, सउनि रमेश पंवार, सउनि शेख शकील, सउनि अशोक पटेल, सउनि चन्द्रकांत महाजन, आरक्षक 606 आसिफ खान, आर. 649 शशांक चोहान, आर. 15 तुलसीराम, आर. 1014 राहुल कटोरिया, आर. 869 हरिनारायण, आर. 950 रितेश पटेल का विशेष योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment