भावसार समाज ने महाअष्टमी पर निकाली "51 मीटर चुनरी" यात्रा
खरगोन। भावसार क्षत्रिय समाज द्वारा रविवार को नवरात्रि की महाअष्टमी पर "51 मीटर चुनरी" यात्रा निकाली। चुनरी यात्रा शाम 5 बजे कुंदा नदी तट स्थित श्रीरामद्वारा मंदिर से प्रारंभ हुई, जो बावड़ी बस स्टैंड होते हुए जमींदार मोहल्ले स्थित श्री हिंगलाज माता मंदिर पहुंची। यहां मां हिंगलाज को 51 मीटर की चुनरी ओढाई गई और महाआरती की गई। चुनरी यात्रा के अंत में समाजजनों के लिए पुर्ण फलाहार की व्यवस्था भी की गई थी। वही हिंगलाज माता मंदिर में दोपहर में हवन भी संपन्न हुआ। इस दौरान समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार सहित, सभी मंडलो के अध्यक्ष, संचालक मंडल के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण, महिला मंडल कार्यकरिणी सहित समाज के सभी महिला-पुरूष, बच्चे एवं मोहल्लेवासी शामिल हुए।
गरबा पंडाल में मतदाता जागरूकता को लेकर हुई नुक्कड़, दिलाई शपथ
खरगोन। जमींदार मोहल्ला स्थित मां हिंगलाज माता मंदिर में शनिवार को रात्रि में आयोजित हुए गरबे के दौरान गरबा पंडाल में मतदाता जागरुकता को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती निशा सुनील भावसार द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजित की गई। साथ ही उपस्थित सभी धर्मप्रेमी को शत-प्रतिशत मतदान को लेकर शपथ भी दिलाई गई। मंदिर समिति अध्यक्ष रवि भावसार ने बताया कि मंदिर प्रांगण में रोजाना शानदार गरबों की प्रस्तुति के साथ ही विभिन्न जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।
Comments
Post a Comment